नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में एक किराना दुकानदार से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने और विरोध करने पर अज्ञात आरोपियों द्वारा गोलीबारी का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
दुकानदार ने सुनाई आपबीती
जमुनिया निवासी परमानंद भगत ने परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह अपने घर में बने किराना दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के मो. दाउद और मो. सुमर तीन अज्ञात आरोपियों के साथ पहुंचे। उन्होंने परमानंद भगत और उनके पड़ोसी मारुति भगत को गाली-गलौज करते हुए पिस्तौल लहराकर 50 हजार रुपये की रंगदारी देने का दबाव बनाया।
जब परमानंद और मारुति ने रुपये देने से मना किया, तो दाउद और सुमर ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोली दुकान के छज्जे और दुकान में रखे सामानों पर लगी।
ग्रामीणों की सक्रियता से आरोपी भागे
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, जिसके बाद आरोपी पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच जारी
परबत्ता थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
केला फसल बर्बाद करने का आरोप
इसी घटना से जुड़ी एक और शिकायत परमानंद साह के परिवार के रंजीत भगत ने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मो. दाउद और तुलसीपुर के सुनील कुमार झा, गौरव झा, अंकित झा ने उनकी डेढ़ बीघा केला की फसल काटकर बर्बाद कर दी। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।