


नवगछिया:- परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया और गरैया के बीच बिजली विभाग द्वारा लगाए गए कृषि फिडर के बिजली तार की चोरी हो जाने को लेकर विभाग के कनिया अभियंता द्वारा परबत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कनीय अभियंता राहुल कुमार ने प्राथमिकी में बताया है कि यमुनीया और गरैया गांव के बीच कृषि फिडर लगाया गया था. जिसमें 10 पोल में लगे एलटी तार की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया है.

इससे विभाग को लगभग 90000 रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना को लेकर परबत्ता पुलिस घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम है कि परवात्त थाना क्षेत्र में इन दिनों बिजली तार की चोरी करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. पिछले दिनों बोरवा सत्संग मंदिर जाने वाले सड़क पर भी अज्ञात चोरों ने 13 पोल का बिजली तार काट लिया था.

