नवगछिया अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा आगलगी की घटना से बचाव के लिए गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया|
नवगछिया ,नारायणपुर, बिहपुर, झंडापुर,गोपालपुर, जमुनिया, बलाहा ,खरीक, महंथस्थान, अभिया,कोरचक्का, जयरामपुर आदि जगहों पर लोगों में आग से बचाव के लिए आमजनों में चूल्हे की चिंगारी, राख, बिजली की शार्ट सर्किट व ध्रुमपान से लगने वाले आग से सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक,माॅक ड्रिल के माध्यम पंपलेट व पोस्टर बांटे गये|