


नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर एवं नगरपारा दक्षिण पंचायत के रामनाथ स्टेडियम नगरपारा मनरेगा भवन परिसर व रायपुर पंचायत के मनोहरपुर एवं कुशाहा गॉव में रविवार को भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव के सानिध्य में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया। जिससे बताया गया की आयुष्मान कार्ड रहने पर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी अस्पताल में गरीबों का पांच लाख रुपए तक का बड़ा से बड़ा इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मौके पर जितेंद्र कुमार,घंटू सिंह,मिथलेश शर्मा,बंटी झा समेत मुखिया एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
