


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी विदेशी मंडल ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है की वो और उनकी पत्नी दियारा में मकई काटने खेत में गए थे, घर पर किसी को न देखकर प्रकाश मंडल के पुत्र सुशांत कुमार उर्फ अमन कुमार ने मेरी पुत्री प्रीति कुमारी घर से लेकर फरार हो गया. जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैं प्रकाश मंडल को कहने गया की मेरी पुत्री को वापस कर दो. जिसके बाद प्रकाश मंडल की पत्नी गुड़िया देवी एवं सिदार्थ कुमार मेरे साथ गाली गलौज करने लगे.

