पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने को लेकर विगत सात दिनों से चल रही पुलिस सप्ताह के अवसर पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली सहित हुए कई कार्यक्रम का आज समापन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी डीएसपी सहित पुलिस के पदाधिकारी और जवानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही बेहतर काम करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सप्ताह के दौरान 75 हजार लोगों से संवाद स्थापित किया गया।
जबकि 4 हजार किलोमीटर मोटर साइकिल यात्रा की गई। इसके साथ 40 वर्ष से ऊपर के पुलिस पदाधिकारी और जवानों का मेडिकल जांच किया गया जिसमें 310 लोगों ने जांच करवाई है। वही तीन जगहों पर ब्लड कैंप लगाकर पचासी यूनिट ब्लड बी पुलिस के लोगों ने डोनेट किया है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवाद स्थापित करने से जनता का पुलिस के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा है, इस रैली से पब्लिक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध भी बना है।