


नवगछिया – बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर “जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” कार्यक्रम के अंतिम दिन पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय द्वारा नवगछिया थानाक्षेत्र में तथा अन्य आठ थानों और ओपी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों में कुल 18 पुलिस पदाधिकारी एवं 39 पुलिस कर्मियों ने शेष बचे 31 गांवों का कुल 600 किलोमीटर भ्रमण करते हुए 3870 लोगों से संपर्क किया. इस रैली के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध, यातायात, साइबर अपराध आदि विषयों पर जागरूक किया गया तथा उनकी मुख्य समस्याओं को सुना गया.
