

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की ओर से जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। जन समस्याओं मे बिहपुर बभनगमा एवं अमरपुर बहियार में बिजली पोल और तार को लगा दिया गया है लेकिन बिजली आपूर्ति नही हो रहीं है।

किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन नही दिया जा रहा। प्रीपेड मीटर लगाने के पहले का बिजली बिल माफ हो। बीपीएल परिवारों को बिजली काटने पर रोक लगाएं। किसानो के सभी तरह के कर्ज माफ किया जाए। खेत पटवन को लेकर मुफ्त बिजली दिया जाए।

कटाव पीड़ितों को तत्काल राहत एवं बसाने की व्यवस्था करें। बास भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाए। क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों को मरम्मत किया जाए। राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की तिथि दिसंबर तक किया जाए। त्रिमुहान नदी पर स्थायी पूल का निर्माण किया जाए ताकि कहारपुर गोविंदपुर मुसहरी जाने में सुविधा हो।

झंडापुर इमली चौक के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए। राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई एवं महिला यौन उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। बेरोजगारों को काम एवं बेरेजगारी भत्ता दिया जाए। मनरेगा में दो सौ दिन काम एवं सात सौ रूपीए प्रतिदिन मजदूरी मजदूरों को दिया जाए। बिहपुर भागलपुर को रेल संपर्क से जोड़ा जाए।