नवगछिया : जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाती हुई एक महिला ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. पीड़ित महिला गोपालपुर थाना के राही टोला के स्व अजीत ठाकुर की पत्नी रूबी ने एसपी को बताया कि पति की मौत के बाद तीनों बच्चों के साथ ससुराल में रहती हूं. 22 सितंबर को पड़ोसी संजीत ठाकुर, राजा राम ठाकुर, लालू कुमार, जनूस ठाकुर, दीपक ठाकुर, भागो देवी, प्रियंका देवी, मधु देवी, 10 अज्ञात आरोपितों के साथ घर में घुस कर जान मारने की नीयत से मेरा गला दबा दिया .
मेरे बच्चों को जला कर मारने की नीयत से गैस सिलिंडर खोल कर आग लगाने की कोशिश की. मैं अपने मायके से जरूरी कार्य के लिए 50 हजार रुपये सूद पर लायी थी, उसे छीन लिया. 23 सितंबर को मेरी सासू मां, मेरा चचेरा भैसूर निरंजन ठाकुर ने तीनों बच्चों को मुझसे छिन लिया और मारपीट कर मुझे घर से भगा दिया. बोला कि तुम आयोगी तो जान से मार देंगे. एसपी ने महिला थाना व गोपालपुर थाना की पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है.