3.5
(2)

नवगछिया : नवगछिया पुलिस द्वारा एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की जा रही है नवगछिया एसपी द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को फेसबुक लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन संवाद जन शिकायत की जायेगी सुनवाई । इस बाबत नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को फेसबुक लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन संवाद जन शिकायत की सुनवाई नवगछिया पुलीस करेगी। यह व्यव्स्था बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर की गई है। नव वर्ष में पहली जनवरी 2024 से हीं यह सिस्टम लागू कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिले में संबंधित जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक के द्वारा सप्ताह में दो दिन फेसबुक लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन संवाद जन शिकायत सुनवाई की कार्रवाई किया जाना है।
नवगछिया पुलिस जिला में पुलिस अधीक्षक, नवगछिया द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को फेसबुक लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन संवाद जन शिकायत सुनवाई की जायेगी।

कुछ इस तरह की है प्रक्रिया –

शिकायतकर्ता अपने नजदीकी थाना पहुँचकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत सुनवाई से जुड़ सकेंगें। इसके लिए शिकायतकर्ता को पूर्व से रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।
शिकायतकर्ता Google Form के लिंक”https://forms.gleNPSV6p7sgmUNuu9K9″ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
जिन शिकायतकर्ता को Google Form के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पुरी करने में कठिनाईयों हो रही हो, वे पुलिस उपाधीक्षक (मु०), नवगछिया के मोबाईल नं0-8544428451 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पुरी करने में सहायता ले सकते है।
सुगमता एवं गुणवतापूर्वक निष्पादन के दृष्टिकोण से फेसबुक लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जन शिकायत सुनवाई के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या को सीमित (अधिकतम 30) रखा जायेगा। निर्धारित संख्या से अधिक रजिस्ट्रेशन होने की स्थिति में ऐसी शेष शिकायतों की सुनवाई को अगले तिथि के लिए सुरक्षित रखा जायेगा। वही नवगछिया पुलिस की इस पहल पर जिले के शिकायतकर्ता व शिकायत लेकर ऑफिस के चक्कर लगाने वालों को काफी मदद मिलेगी ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: