

@ भाकपा-माले के महासचिव कॉ दीपंकर होंगे मुख्य वक्ता।
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। जनमुद्दों – जनांदोलनों का भागलपुर प्रमंडल स्तरीय बदलो बिहार समागम आगामी 6 फरवरी 2025 को भागलपुर शहर में होगा। समागम के मुख्य वक्ता भाकपा – माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य होंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में अलग – अलग टीम बना कर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा टोला बैठक कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

तैयारी की जानकारी देते हुए बदलो बिहार समागम के भागलपुर प्रमंडल तैयारी समिति के सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महा सभा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर यादव ने कहा कि भागलपुर प्रमंडल सहित राज्य ने अनेक जन समूहों को न्याय के सवालों पर लगातार लड़ते देखा है। इन संघर्षरत तबकों के सवाल बिहार में बड़े बदलाव की जरुरत सामने लाते हैं। इसपर सामूहिक चर्चा के लिए आयोजित समागम में संघर्षरत तबकों की व्यापक भागीदारी करायी जाएगी। आगामी 5 फरवरी तक पूरे प्रमंडल में संघर्षरत तबकों से सम्पर्क कर उन्हें समागम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय समागम में, मुख्य वक्ता कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य के साथ खेग्रामस के महासचिव कॉमरेड धीरेन्द्र झा, एआईएसडब्ल्यूएफ के महासचिव कॉमरेड शशि यादव (एमएलसी), ऐपवा के महासचिव कॉमरेड मीना तिवारी, भाकपा-माले विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम, घोषी के विधायक कॉमरेड रामबली सिंह यादव आदि, बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। टीम में भाकपा-माले के प्रखंड कमिटी सदस्य अर्जुन प्रसाद ठाकुर,मृत्युंजय कापरी, विनय यादव, कपिलदेव मंडल, कांति यादव, सीताराम दास, धर्मदास, घनश्याम मंडल, बादल तांती आदि साथ चल रहे हैं।