नवगछिया- रंगरा चौक प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के बैनर तले तीन किसान कानून के विरोध में 16 दिसंबर को भागलपुर में होने वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक रंगरा के कुमादपुर गांव में आयोजित किया गया.
बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि तीनों कृषि कानून से कृषि पर कॉरपरेट का कब्जा हो जाएगा. सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को चिरकालीन फायदा पहुंचाने के लिये तीनों कानून को किसानों पर थोप दिया है.
बैठक में 16 दिसंबर को भागलपुर में होने वाले धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज कुमार, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला महासचिव अजीत कुमार, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम जयसवाल, आई टी सेल प्रभारी लालू खान के अलावे अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.