


बिहपुर: थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े मामलों व विवादों के निपटारा को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार लगा।सीओ बलिराम प्रसाद,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व एसआई विकास कुमार की मौजूदगी में नए व पुराने तीन मामलाें की सुनवाई हुई।जिसमें एक मामले का निष्पादन इस मौके पर किया गया। वहीं कई आवेदन के आलाेक में मामले के द्वितीय पक्ष को अगली सुनवाई में उपस्थित होने को लेकर नोटिस करने की बात कही गई।
