


नारायणपुर – प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत में विभिन्न योजनाओं जांच किया. इस क्रम में उन्होंने पीडीएस दुकानदार सलीक शर्मा का दुकान बंद पाया. ऐसा पिछले वार भी हुआ था. कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पीडीएस दुकानदार भगवान दास के यहां कम वजन की शिकायत पर वहां पहुंचकर जांच किया गया.नल जल योजना में वार्ड नं. 10 व 11 में कुछ घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है. जिसे
जेइ व पीएचइडी को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वृद्धा पेंशन पा रहें वृद्धों ने बीडीओ से पेंशन नियमित मिलने की बात कही. वहीं पैक्स व अमृत सरोवर का भी अवलोकन किया गया.
