नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने जनप्रतिनिधि का जनगणना एवं विभिन्न योजना को लेकर बैठक लिया। बैठक में जनगणना सहित अन्य योजना पर चर्चा हुई। बैठक में चल रहे जनगणना और मनरेगा कार्यों के प्रति जनप्रतिनिधि को उदासीन देखा गया।मौके पर सीओ ने कहा की जनगणना में लगे प्रगणक और पर्यवेक्षक का मदद करना जनप्रतिनिधि को आवश्यक है। साथ ही मनरेगा योजना से खेत में बने नाला को सौंदर्यकरण करना है लेकिन किसी भी मुखिया ने यह जवाब नहीं दिया कि किस खेत में कौन सा नाला बना है जो उपयोग के लायक है।
प्रत्येक पंचायत में डब्लूयुपीयू के लिए जमीन उपलब्ध करवाना है,भूमिहीन आंगनवाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध करवाना सिर्फ बताया गया।मौके पर उपस्थित मुखिया से जब प्रत्येक पंचायत में सरकारी कार्यालय जैसा जगह चिन्हित करें जहां राजस्व कर्मचारी बैठकर सरकारी काम कर सके पुछा गया। साथ ही अगले सप्ताह में तीन पंचायत में राजस्व रसीद कटाने के लिए शिविर लगाने पर भी चर्चा किया गया।मौके पर मुखिया सिंधु शर्मा, समाजसेवी पवन सिंह, मुन्ना मिश्रा व्यापार मंडलअध्यक्ष गौतम सिंह,पैक्स अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह,मुखिया प्रतिनिधि किशोर पंडित समेत अन्य मौजूद थे। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधि की कम उपस्थिति देखी गई।