निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी रामसर स्थित प्रसिद्ध जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गयी
। बुढ़ानाथ गंगा तट पर गंगा स्नान कर श्रद्धालु महिलायें गंगा जल से भरा कलश सर पर रख कर पैदल कोतवाली कुपेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नया बाजार, गोलाघाट, मंदरोजा, रामसर होते हुए भक्ति गीतों पर झूमते विक्रमशिला कॉलोनी स्थित जंगली काली मंदिर प्रांगण पहुंचे । इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
कलश यात्रा में शामिल पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने भोलेनाथ के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इसके निर्माणकर्ता किरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से भागलपुर सहित पूरे बिहार और और देश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की । वही स्वामी आत्मानंद जी महाराज ने भोलेनाथ की स्थापना से पूरे इलाके के लोगों के जीवन में मंगल होने की बात कही । कलश शोभायात्रा में विक्रमशिला विकास समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सचिव डी एन साह, राजकुमार पांडे , रवि दुबे पंकज सिंह , डॉक्टर मृणाल शेखर एवं उर्दू बाजार रामसर विक्रमशिला कॉलोनी मंदिरों जा समेत आसपास के कई मोहल्लों के श्रद्धालु शामिल हुए ।