नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक के पास रविवार को देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन दुकान जल कर राख हो गए हैं. जल कर राख हो चुके तीनों दुकानों में जयमंगल टोला निवासी बेचो मंडल की नाश्ते और अंडे की दुकान उसके पुत्र की किराना दुकान और लूखो मंडल की नाश्ते की दुकान थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तीनों दुकानों के पास पहले रौशनी दिखाई दी जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तबतक आग की लौ ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था.
देखते ही देखते नाश्ते की दुकान में रखा रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर के दुकरे 200 मीटर के दायरे में स्थित लोगों के घरों और जाह्नवी चौक टीओपी पर भी गिरे. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने के बाद आग बुझाने की बात तो दूर लोग दुकानों के नजदीक भी नहीं जा पा रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया लेकिन तबतक तीनों दुकानों में रखे सामान जल कर पूरी तरह से राख हो गए थे.
आग लगी में ₹पांच लाख का नुकसान हो जाने की बात कही जा रही है. गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू नेता गुलशन कुमार ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.