


नवगछिया – जाह्नवी चौक के पास एक टोटो के असंतुलित होकर एक गड्ढे में पलट जाने से इस्माइलपुर के मोरकहिया गांव की रानी देवी गंभीर रूप से घायक हो गयी. लोगों द्वारा घायल रानी का प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर पर कराया है. जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया. जानकारी मिली है कि कुल पांच लोग मोरकहिया गांव से भागलपुर जा रहे थे. यात्रियों के अनुसार चालक काफी लापरवाही और तेज गति से के कारण टोटो असंतुलित हो कर गड्ढे में जा गिरा. मौके पर चालक फरार हो गया. जबकि स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.
