5
(1)

घटना में प्रयुक्त हथियार व कारतूस बरामद

नवगछिया के रंगरा थाना के कोशकीपुर निवासी मिथुन महतो उर्फ मिट्ठु महतो की पत्नी रूबी देवी को भैसुर के द्वारा गांजा बेचने की सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ गया. इसकी कीमत रूबी देवी ने अपनी जान देकर चुकाई. भैसुर व भतिजा ने साजिश के तहत रूबी देवी की गोली मार कर हत्या कर दिया. इस संबंध में मृतक महिला के नाना छबीलाल मंडल ने बताया कि आठ दिन पहले भैसुर मदन महतो व भतीजा मांगन को पुलिस गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. किंतु दोनों मनोज महतो, मांगन महतो पुलिस से मैनेज कर वापस लौट आया. मनोज महतो व मांगन महतो का कहना था कि रूबी देवी ने ही पुलिस को सूचना देकर हम लोगों को गिरफ्तार करवाई है. इसी को लेकर मांगन महतो, मनोज महतो, मदन महतो, धन्नु महतो ने गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतका रूबी देवी की मां प्रमिला देवी ने भी छबीलाल महतो की बात का समर्थन करते हुए बताया कि भैसुर ने सोमवार की रात को घर का बल्व बंद कर हसुआ लेकर मारने आ रहा था. पुत्र के साथ रात भर जगी रही. हत्या की सूचना पाकर मायके से भाई अमित कुमार,
चाचा जोधन महतो, मामा मनोज महतो, रामचंद्र महतो, फेकन महतो देखने आए थे.

रूबी देवी की आठ वर्ष पूर्व मिथुन महतो से शादी हुई थी. शादी से रूबी देवी को तीन बच्चे हैं. रूबी देवी के पति मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर हैं. वह कोलकत्ता में मजदूरी करता हैं. ससुराल में रूबी देवी तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी. सास ससुर व भैसुर से वह अलग रहती थी. भैसुर बराबर रूबी देवी के साथ मारपीट किया करता था. एक वर्ष पूर्व भैसुर मदन महतो, मनोज महतो ने रूबी देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. रूबी देवी ने इस संबंध में भैसुर पर केस भी किया था. घायल अवस्था में ही मायके वालों ने रूबी देवी को अपने साथ लेकर गए थे. पति कोलकत्ता से आकर रूबी देवी के लिए अलग से मकान बना दिया था. तब से रूबी देवी ससुराल में तीन बच्चों के साथ रह रही थी. मंगलवार की देर शाम रूबी देवी गांव के फोटो स्टेट की दुकान से आधार कार्ड का अपडेट करवा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान घर से एक सौ फीट दूर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया. महिला को एक गोली सीने में मारी गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए रंगरा थाना लेकर आ गई. बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना पाकर रात्रि में नवगछिया एसपी प्रेरण कुमार के साथ हम लोग घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया था. मौके पर मौजूद ग्रामीण से भी पूछताछ किया था. जिस समय घटना हुई महिला के साथ उसका पुत्र मौजूद था. घटना के 20 कदम दूर महिला के ससुर भी मौजूद थे. पुत्र व ससुर ने पूछताछ में बताया कि गोली भतीजा मांगन महतो ने मारी है. पुलिस ने मांगन महतो के घर से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल, एक गोली का खोखा का बरामद किया है. मृतक महिला के परिजन गांजा के संबंध में जो भी बोल रहे हैं उसकी भी जांच की जायेगी. घटना का अभी तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: