- राजद ने घटना की निंदा, आपरधी की गिरफ्तारी की मांग
नवगछिया : राजद प्रवक्ता विश्वास झा पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में रंगरा ओपी में मामले की प्राथमिकी विश्वास झा के द्वारा दिए गए आवेदन पर दर्ज कर ली गई है. जिसमे अखिलेश पोद्दार सहित चार पांच अज्ञात को नामजद किया गया है. रंगरा ओपी प्रभारी राजेश राम ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. राजद प्रवक्ता पर हुए हमले को लेकर राजद की आपात बैठक जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विश्वास झा पर हुए हमले की निंदा की. बैठक के बाद राजद के शिष्टमंडल रंगरा पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली एवं प्रवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले आपरधी को गिरफ्तार करने की मांग किया.
मौके पर जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, अल्पसंख्य जिलाध्यक्ष मो मोहिउद्दीन, महिला ज़िलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, ज़िला महासचिव विभूति भूषण, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिन्हा, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण यादव, रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, गौरीशंकर यादव, नरेश यादव, अल्पसंख्यक के महासचिव मो. शमीम, हिमांशु शेखर झा, अरविंद दास, मो निसार अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, मुन्ना मण्डल, मुकेश मण्डल सहित मौजूद थे.