


नवगछिया : जानलेवा हमला के आरोप में नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह ने आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. खरीक थाना के नवादा निवासी कन्हैया कुमार को यह सजा सुनायी गयी है. इस संबंध में अपर लोक अभियोजक रविंद्र पासवान ने बताया कि नवादा के ही अखिलेश्वर मंडल दीपावली का मेला देख कर पांच नवंबर 2021 को अपने बासा पर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. अखिलेश्वर मंडल को दो गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के उपरांत उसकी जान बची. घायल के पुत्र राहुल कुमार के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें कन्हैया कुमार, संगम कुमार, मुकेश मंडल को नामजद किया गया था. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई की.

