नवगछिया : जानलेवा हमला के आरोपित को इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित छोटी परवत्ता निवासी किसो दास, गुलशन दास है. इस संबंध में बताया कि छोटी परवत्ता निवासी भूटो दास की पत्नी रेख देवी ने आपसी विवाद को लेकर जान मारने की नियत से पड़ोसी ने चापानल के हैंडिल से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज की गई. जिसमें दोनो आरोपित को नामजद किया गया था. पुलिस ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया.
जानलेवा हमला के आरोपित को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS
दीवाली 2022 नवगछिया बिहार भागलपुर September 23, 2024 September 22, 2024Tags: Janlewa humla