इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने जानजेवा हमला के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला निवासी विनोदी मंडल हैं। आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में जानलेवा हमला, चोरी व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज हैं। अनि श्रीकांत राम ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
रंगरा ओपी पुलिस ने पिकअप से 11 सौ लीटर विदेशी शराब बरमाद किया। पुलिस ने गाड़ी से ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार किया। आरोपित जिला समस्तीपुर के दलसिंग सराय निवासी धर्मवीर राय, दलसिंह सराय था के डिहपकरा निवासी सुभाष राय को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होकर शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली हैं।
ओपी प्रभारी महताब खां के नेतृत्व में कुमादपुर चौक के पास वाहनों की जांच पुलिस कर रही थी। इस दौरान पिकअप वैन की जांच किया तो 11 सौ लीटर शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया। इस संबंध में दोनो आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
रंगरा ओपी पुलिस ने भवानीपुर निवासी गौतम यादव के घर से 78 लीटर शराब बरामद किया। शराब को बरामद रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां के द्वारा किया गया। इस संबंध में रंगरा ओपी में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। ————————————-
पंचायत चुनाव में धारा 107 भादवि की अनदेखी करने वाले को भेजा गया। आरोपित नवगछिया थाना के पकरा निवासी पंकज कुमार उर्फ पकिया राय, नित्यानंद मंडल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित के विरूद्ध 107 की कार्रवाई चल रही थी। आरोपित उपस्थित नहीं हुए। आरोपित के विरूद्ध अनुमंडल न्यायालय से वांरट नीर्गत हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।