


जानलेवा हमला के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया निवासी गोविंद साह उर्फ ठठेरी हैं। आरोपित को शिव प्रसाद रमानी ने घर से गिरफ्तार किया। आरोपित के विरूद्ध जानकलेवा हमला मारपीट व गालीगलौज की प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया
