– पीड़ित वरीय पदाधिकारियों से लगायी गुहार
नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के रहमत अंसारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देख कर उस पर हुए जानलेवा हमले के मामले में घटना के ढ़ाई माह बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की है.
रहमत अंसारी ने कहा कि 25 अप्रैल को उसके गांव के ही मो अमन, मो इलियास, मो बाजी और सवेव ने जमीन विवाद में उसके पुत्र और उस पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच पायी है. लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने क बाद भी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रहमत अंसारी ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें मामले में कानून संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.