


नारायणपुर – भवानीपुर ओपी परिसर में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से जन्माष्टमी मेला को संपन्न कराने की बात कही गयी. डीजे पर पूर्ण पाबंदी है. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने बताया कि तीन से आठ सितंबर तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर भागवत कथा का आयोजन होगा. जिसके निमित्त दो सितंबर को कलश यात्रा निकाला जायेगा. जिसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की गयी है. मौके पर एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव, प्रीतम मिश्र, रहमान अली, किशोर पंडित, ग्यास अली, रणधीर मंडल, शशिभूषण, अमित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
