नारायणपुर : एनएच 31 बस स्टैंड के समीप श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को जन्माष्टमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में एक महिला व 25 पुरूष पहलवानों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. कुश्ती की शुरुआत नेपाल से आयी महिला पहलवान मनीषा व बनारस की पूजा यादव की जोड़ी को आजमाकर किया गया. कुश्ती में महिला पहलवानों की जोड़ी में मनीषा विजेता रही. मेला संचालन समिति के मंटू यादव ने बताया कि पुरुष कुश्ती में बनारस के आशीष यादव का सर्वोच्च प्रदर्शन रहा. जिसे रेफरी गुलशन यादव व महेन्द्र यादव के द्वारा विजेता घोषित किया गया. शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से महिला पहलवानों व नेपाल के आशीष थापा व उनके आठ सदस्यीय टीम व अन्य के बीच कुश्ती का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कुश्ती प्रेमियों की भीड़ देखी गयी. इधर, श्रीकृष्ण मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. लोग देर रात तक दर्शन पूजन के लिए आते रहे. रात्रि में अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर का संगीतमय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है.वहीं भ्रमरपुर गांव में श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजन किया गया.