नारायणपुर प्रखंड के कृष्ण मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में पूनम यादव हरियाणा पुरूष वर्ग में यूपी मेरठ के साकिर नुर बना चैंपियन.प्रतियोगिता में हरियाणा, नेपाल, गाजियाबाद, गोरखपुर,बनारस, पूर्णिया, खगङिया, भागलपुर, नवगछिया, सहित अन्य जगहों से सैकङो पहलवान आये है.दंगल का उद्घाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फीता काट कर किया.
और उन्होने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले यहीं नाम रौशन करें.महिला पहलवान यूपी,झारखंड, हरियाणा सहित अन्य जगहों से दो दर्जन से अधिक है. जिसमें पहले दिन धनवंती यादव ने झारखंड के प्रियंका पहलवान व यूपी के पायल पहलवान को हराया.रविवार को पूनम यादव हरियाणा ने गाजियाबाद के अंशू पहलवान को हराकर बना विजेता.पुरूष वर्ग में मेरठ के साकिर नुर प्रथम, दूसरे स्थान पर सुरेंद्र यादव बनारस का रहा.दर्शक व आयोजक के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवान को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जा रहा था.
मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मुखिया संजीव कुमार यादव उर्फ गुड्ड यादव, सरपंच देवेन्द्र यादव, उपमुखिया शंभू यादव, दुर्गेश कुमार सोनू,रणविजय यादव,सुधीर यादव,शिक्षक रविन्द्र कुमार यादव, पूर्व मुखिया जर्मनी मिश्र, भवेश शर्मा, उदय शर्मा, भोगी शर्मा सहित अन्य ने सभी पहलवान को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. कांमेट्री में खरीक प्रखंड के गुलशन यादव, महेन्द्र यादव व शिक्षक रविन्द्र यादव थे.