नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव निवासी विभूति भूषण झा को दिल्ली की संस्था ‘फेडरेशन फ़ॉर वर्ल्ड अकेडेमिक्स’ द्वारा नयी दिल्ली के पाँच सितारा ली मेरिडियन होटल में आयोजित विशेष समारोह में हिंदी साहित्य में रचनात्मक नये विचारों और नयी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु “क्रिएटिव न्यू आईडिया एंड प्रोमोटिंग न्यू टैलेंट्स इन हिंदी लिटरेचर” का पुरस्कार दिया गया है। इन्हें यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में नया विचार और सफल प्रयोग करने हेतु दिया गया है।
बुधवार को अपने जन्म स्थल गोसाई गांव पहुंचने पर साहित्यकार विभूति भूषण झा का परिवार के लोगों ने भव्य स्वागत किया ।
श्री झा की माता बेली झा ने अपने पुत्र को तिलक लगाकर माला पहना कर उनका स्वागत किया वहीं मौके पर विनय कुमार झा द्वारा तिलक लगाकर, सर पर पगड़ी पहनाकर, अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया ।
मौके पर उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनके परिवार और उन्हें शिक्षा देने वाले गुरुजनों का है । वहीं मौके पर स्वागत समारोह में परिवार के विनय कुमार झा, सरोज देवी, बेली झा , मिलन झा, राजेश रमण झा, ममता झा, मधुमति ठाकुर, माधुरी झा, प्रिया झा, तरुण कुमार, बरुण बाबुल सहित दर्जनों परिवार के सदस्य उपस्थित थे । बताते चलें कि इस पुरस्कार से नवगछिया और इलाके के साहित्यप्रेमी हर्षित हैं। भारद्वाज परिवार, गोसाइँ गाँव के कई गणमान्य व्यक्तियों और शुभेक्षुकों ने उनके घर पहुँचकर बधाई दी है।