बिहपुर के डाक बंगला मैदान पर रविवार को बिहपुर विस स्तरीय जननायक कर्पूरी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता जनता दल यू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं संचालन अति पिछड़ा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद के द्वारा किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद सदस्य कहकशाँ परवीन, गोपालपुर विधायक सह सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक सुल्तानगंज प्रो ललित मंडल, जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व कर्पूरी जी के चित्र पर श्रद्धांजली के पुष्प अर्पित कर किया। बता दें कि भागलपुर सांसद अजय मंडल अपरिहार्य कारणां से कार्यक्रम में शामिल नही हो सके. बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ने सभी नेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां ने कहा कि राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक प्रगति, उत्थान व विकास के लिए कई कदम उठाए हैं.नीतीश कुमार के बिहार माडल को पूरा देश अपना रहा है। वहीं पूर्व सांसद परवीन ने केंद्र सरकार के नीतियों को महिला व अतिपिछड़ा विरोधी बताया. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, प्रो ललित मंडल एवं जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा, देश की आजादी के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने सितंबर 2006 में अतिपिछड़ा वर्ग आयोग व 2009 में पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग का गठन किया. वहीं प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद ने कहा, केंद्र सरकार अति पिछड़ा के प्रति अपमान का व्यवहार रखती है. इसलिए जननायक कर्पूरी ठाकुर को अबतक भारतरत्न नहीं दिया. कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव विरेंद्र सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, जिला प्रवक्ता मिलन सागर, महासचिव शिवशंकर चौधरी, राजनीति तांती, पूर्व जिप सदस्य अरूण सिह, ठोठिया के मुखिया विकास साह, रघुनाथ दास, शाहीद रजा, अनिल पटेल आदि ने भी संबोधित किया.वहीं जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी, सरोज चौधरी व कैलाश साह ने भी सभी नेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किय.कार्यक्रम में बिहपुर, नारायणपुर व खरीक प्रखंड से भारी संख्या में महिला/पुरूष कार्यकर्ता समेत विस जदयू के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे.
जननायक कर्पूरी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 18, 2023Tags: Jannayak karpuri