भागलपुर,पूरे देश में जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन 5 करोड़ हस्ताक्षर अभियान कराने का संकल्प लिया है, इस इबादत भागलपुर में यहां के जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने दो लाख हस्ताक्षर करने का संकल्प लिया है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा 2 लाख हस्ताक्षर में तकरीबन 50000 हस्ताक्षर कर लिए गए हैं, आज इसको लेकर एक अहम बैठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया कि काफी तेजी से यह हस्ताक्षर अभियान चलाना है .
और आगामी 28,29 ,30 अक्टूबर को पूरे राज्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह हस्ताक्षर ज्ञापन सौपा जाएगा । इस समय भागलपुर के भी हस्ताक्षर अभियान को उनके समक्ष रखा जाएगा, इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है जनसंख्या कानून देश में कितना जरूरी है इसे बताना और जनसंख्या पर नियंत्रण करना ही इस कार्यक्रम का मूल लक्ष्य है इसको लेकर आज भागलपुर के एक विवाह भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें भागलपुर जिला के जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।