


बिहपुर: सोमवार को प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के मवि मड़वा के सामने वाले मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।जिसमें प्रखंडस्तरीय विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकाारी द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दी गई।वहीं कार्यक्रम में पंचायत के लोगों के द्वारा अपनी मांग व विभिन्न समस्या निदान कराने को लेकर संबधित अधिकारी को अपना आवेदन भी दिया गया।जनसंवाद में बड़ी संख्या में पंचायत के लोगों की मौजूदगी थी।

