कई जनसमस्या का हुआ अविलंब निष्पादन
बिहपुर:सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी सुशांत कुमार सरोज के अगुवाई में प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा व बभनगामा पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।जिसमें उपस्थित जनसूमह को राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर उसका लाभ लेने की अपील की गई।सोनवर्षा में मुखिया नीनारानी ने कलम व डायरी,अजय उर्फ लाली कुंवर व सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने बुके व विवेकानंद चौधरी ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । वहीं ग्रामीणों द्वारा एसपी व डीडीसी कुमार अनुराग समेत उपस्थित जिला व अनुमंडल से लेकर प्रखंडस्तर के सभी पदाधिकारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया ।डीएम ने लोगों ने सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतू सुझाव एवं अपने अन्य आवेदन मांगें।इस कड़ी में सोनवर्षा के ग्रामीणों की ओर से सामूहिक मांग किया गया कि सोनवर्षा के दियारा क्षेत्र जो गंगा धार के बीच में है।उसके आस-पास नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत दुधैला तक बिजली की व्यवस्था है। उसी से सटे सोनवर्षा, मौजा हरिहरपुर, मौजा शाहपुर, मौजा जमालदीपुर, मौजा बिक्रमपुर, मौजा क्षेत्र में भी बिजली की व्यवस्था हो जाती है।तो किसानों को पटवन करने में आसानी हो जाएगी।सोनवर्षा-रामनगर टोला से सटे जमींदारी बांध पर पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की गई।बताया गया कि एेसा होने से किसानों को दियारा से फसल एवं खाद बीज लेकर आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।सोनबर्षा दियारा में पुलिस ओपी/पिकेट की अति आवश्यकता है।जिससे अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके और अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। जिससे किसान र्निभीक हो कर अपना खेती करते रहेंगे।बताया गया कि इस दियारा क्षेत्र में पहले भी सोनवर्षा थाना था।सोनवर्षा दियारा जो कि बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसका रकबा लगभग 22 हजार एकड़ है।
जहां लगभग आठ से दस गांव के किसान खेती करते हैं और उसे घाटोरा धार पार करना पड़ता है।उस धार पर पुलिया का निर्माण हो जाने से किसानों को कृषि कार्य हेतू आवागमन में काफी आसानी होगी।
वर्ष1970-71 में सर्वे के समय नदी कारण से बिहार सरकार हो चुकी जमीन को पूर्व रैयत के नाम से पुनः जमाबंदी सत्यापित करने हेतु राज्य सरकार को अनुशंसा किया जाए।जिससे कि किसान अपने जमीन जमाबंदी कर सके।इस मांग पर डीएम ने कहा कि जिलास्तर से होने वाले समस्या निदान को त्वरित पहल कर दिया जाएगा।वहीं अन्य सुझाव व मांग को पटना भेजा जाएगा।डीएम ने पूरे विस्तार से सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी लाेगों को दी।वहीं डीडीसी ने कहा कि जनसहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकता है।वहीं एसपी ने खासकर युवाओं को सोशल मीडिया के दुरूपयोग करने पर मिलने वाले दुष्परिणाम से आगाह कर इससने बचने की सलाह दिया।जिलाधिकारी के द्वारा कन्या इन्टर स्कूल में भवन की समस्या को जल्द दूर करने की बात कही गई । नवगछिया पुलिस कप्तान ने कहा कि सोनवर्षा बालिका हाईस्कूल में पठन-पाठन अवधि में पुलिस वर्दी में रहेगें एवं गस्ती टीम के द्वारा निरंतर नज़र रखी जाएगी।वहीं सोनवर्षा रामनगर में पुलिस पिकेट हेतू स्थल चयनित कर वहां पिकेट अविलंब खोला जाएगा ।