


नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि जनता दरबार में विभिन्न गॉव से आए आवेदन में से दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई के दौरान ऑन द स्पॉट पॉच मामले को निष्पादित किया गया।अन्य मामले में किसी में एक पक्ष की अनुपस्थिति एवं आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं रहने के कारण अगले सप्ताह की तिथि शनिवार का दिन सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया।मौके पर अंचल कर्मी एवं भवानीपुर पुलिस मौजूद थे।

