


नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जमीन विवाद को लेकर विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव से पॉच आवेदन प्राप्त हुए।अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी भरत कुमार झा एवं पुअनि बसंत कुमार के नेतृत्व में ऑन द स्पाॅट सुनवाई के दौरान दोनो पक्षों की सहमति से दो मामले का निष्पादन किया गया। दोनों मामला जयपुर चुहर बलाहा का था। पहला मामला मापी से संबंधित था जबकि दूसरा मामला एक व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीन पर पौधरोपण करने के बाद शिकायत किया तो उस व्यक्ति को सरकारी जमीन से पौधा हटाने के लिए कहा गया।
