


नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर सीओ अजय कुमार सरकार व थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गय। ऑन द स्पाॅट जनता दरबार में सुनवाई के दौरान नारायणपुर सीओ भवानीपुर पुलिस ने जनता दरबार में आए छह मामले में से तीन मामले को दोनो पक्षों की सहमति से पहला मामला मौजमा में जमीन पर घर बनाने को.

लेकर एवं दुसरा मामला भवानीपुर गांव में बहन द्वारा पैतृक संपत्ति में हिस्सा के दावा को लेकर बताया गया कि जितना हिस्सा पैतृक संपत्ति पर पुत्र का है उतना हक पुत्री का भी न्यायालय का आदेश है।तीसरा भवानीपुर गांव में ही पैतृक संपत्ति में रास्ता विवाद को लेकर विवाद को सुलझा लिया गया। उक्त जानकारी नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार द्वारा दिया गया है।
