


नारायणपुर – भवानीपुर थानाध्यक्ष परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार में तीन मामला प्राप्त हुआ. अंचल निरीक्षक भरत कुमार झा ने बताया कि रायपुर गांव में भूमिमापी व नगरपारा गांव में खेत में जाने के लिए रास्ता का मामला निष्पादित हुआ. एक अन्य मामले की सुनवाई अगली तिथि को होगी.मौके पर अंचल कर्मी अमित कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह सहित अन्य मौजूद थें.
