


नारायणपुर के भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन सीओ अजय कुमार सरकार के नेतृत्व में किया गया. सीओ ने बताया कि कुल छह आवेदन प्राप्त हुए जिसमें तीन मामला निष्पादित किया गया. शेष मामले की सुनवाई अगली तिथि निर्धारित की गयी हैं. मौके पर एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें.
