नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमी विवाद को लेकर नारायणपुर के प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ एवं प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में जनता दरबार लगता गया। जमीन विवाद को लेकर जनता दरबार में नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गॉव से कुल अठारह आवेदन आया जिसमें ऑन द स्पाॅट प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ एवं एडिशनल प्रभारी बसंत कुमार ने छह मामले निष्पादन किया गया। जिसमें मौजमाबाद एवं बलाहा गांव से रैयती भूमि से संबंधित विवाद को.
सुलझाया गया। गये. बलाहा गांव से विवादित भूखंड पर निर्माण कार्य मामले एवं रायपुर मौजा के मनोहर गांव से बंदोबस्ती भूमि पर विवाद के मामले को निष्पादित किया गया.जबकी नवटोलिया में दोनो पक्षों को मापी करने को कहा गया। अन्य मामले में एक पक्ष की अनुपस्थिति एवं कागजात उपलब्ध नहीं रहने के कारण अगली शनिवार की तिथि निर्धारित की गई है।
मौके पर राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा , राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य आवेदन कर्ता एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।