


नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में भुमि विवाद को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नारायणपुर सीओ एवं भवानीपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया।मौके पर प्रभारी राजस्व अधिकारी रविशंकर कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अमित कुमार,राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने दोनो पक्षों की सहमति से ऑन द स्पाॅट सात मामले का निष्पादन किया गया।राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने बताया कि जयपुर चुहर मौजा से रैयती भूमि से संबंधित मामला सुलझाया गया।रायपुर गांव से भूमि सीमांकन का मामला एवं चकरामी गांव से दखल पोजीशन से संबंधित मामला निष्पादित किया गया।शेष चार मामले में साक्ष्य के आभाव में अगली तिथि को सुनवाई मुकर्रर की गई है।

