


नवगछिया : खाद्य प्रसंस्करण व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा रविवार को एमओ कृष्णानंद आनंद के द्वारा जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के बीच कैरी बैग वितरित किया गया. एमओ ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब इसी कैरी बैग में डीलर राशन देंगें. मौके पर निलाव चौधरी, अरविंद चौधरी, गुड्डू भारती व अन्य मौजूद थे.

