5
(1)

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय सभागार में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को ई केवाईसी का प्रशिक्षण दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को खाद्यान्न उठाव के समय ई केवाईसी करना है. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ई केवाईसी पॉस मशीन से कैसे करना इस संबंध में स्टेप बाई स्टेप प्रशिक्षण दिया गया. मात्र 20 प्रतिशत लाभुकों का ही ई केवाईसी हुआ है. माह के अंत ई केवाईसी सौ प्रतिशत करना है. जिले में 36 लाख लाभुक हैं, जिसमें पांच लाख ई केवाईसी ही हो पाया है. नवगछिया अनुमंडल में तीन लाख लाभुकों का ई केवाईसी करना है. जनवितरण लाभुकों के आधार को लिंक करवाना है. 14 प्रतिशत आधार लिंक नहीं हुआ है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: