


नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न कालाबजारी होने से बचा. 12 बोरा गैंहू भिखारी राम के दरवाजे पर ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों के द्वारा पूछने पर भिखारी राम ने बताया कि यह गैंहू रघुनंदन पासवान डीलर के यहां से लाया गया है. मजदूर जो गैंहू लेकर जा रहा था वह फरार हो गया. खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर गांव के ग्रामीण हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी पाकर ढोलबज्जा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया. अनाज को जब्त कर थाना ले आया. इस संबंध में एडीएसओ सजल वत्स ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

