भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबा के समीप एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब 26 वर्षीय नीतीश कुमार, जो पटना के निवासी हैं, रजौन से भागलपुर की ओर जा रहे थे। सामने अचानक जानवर आ जाने के कारण उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटनास्थल पर घायल नीतीश कुमार सड़क किनारे तड़पते रहे, लेकिन राहगीरों ने मदद करने के बजाय वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी समझा। इस बीच, रजौन की ओर से आ रहे एक ऑटो चालक बबलू कुमार चौधरी ने मानवता दिखाते हुए उन्हें जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ऑटो चालक बबलू कुमार ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। नीतीश के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की खबर मिलते ही फार्मा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के कई सदस्य मायागंज अस्पताल पहुंचे। वहीं, नीतीश के मोबाइल से उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।