गोपालपुर विधानसभा के जनाधिकार पार्टी की प्रत्याशी और राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उलंघन करने के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नवगछिया सीओ ने विश्वास आनंद ने नवगछिया थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 13 अक्तूबर को कदवा ओपी थानाक्षेत्र के नवीनगर पूनामा कदवा गांव के निवासी राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने नामांकन के बाद अनुमंडल कार्यालय के गेट संख्या चार के पास अपने समर्थकों के साथ नारे बाजी करते हुए आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया.
दूसरी तरफ इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने नवगछिया थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि 15 अक्तूबर को रंगरा ओपी के सधुवा निवासी जनाधिकार पार्टी की प्रत्याशी शबाना आजमी ने अपने नामांकन के पश्चात गेट नंबर तीन के पास अपने समर्थकों के साथ नारे बाजी की और आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया.
नवगछिया थाने में दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.