जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा, सरकार तय करे वह अंतिम दिन कब होगा, जब बिहार में शराब नहीं मिलेगी. लेकिन शराबबंदी के नाम पर सिर्फ गरीब आदमी को परेशान किया जा रहा है. पासी समाज के लोगों की रोजी रोटी छिन गयी है. दूसरी तरफ व्यवस्था से जुड़े लोग खुलेआम शराब पीते हैं. उन्होंने कहा कि बोचहा विधानसभा चुनाव के बाद एक नए समीकरण का नाम लिया जा रहा है.
विपरीत ध्रुव के लोग मिल्लत वाली बात बोल रहे हैं, यह अच्छी बात है लेकिन बोचहा का परिणाम और राजद की जीत का हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े तो सभी पार्टी समीकरण धरे रह जाएंगे. श्री यादव ने नमाज और हनुमान चालीसा पर छिड़ी बहस पर कहा कि आम लोग आदमी महंगाई से त्रस्त है, लोगों भोजन का जुगाड़ करने में परेशान हैं. ऐसी स्थिति में देश के नेता जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं.