भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स और केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद के प्रति समाज को प्रेरित करने की पहल की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से किया गया, जिसमें मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, कोतवाली थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, जीआरपी प्रभारी उमेश प्रसाद और आरपीएफ प्रभारी रणधीर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान और भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार लालू शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए केवल धन नहीं, बल्कि अच्छे मन और नेक इरादे की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, “बेहतर समाज निर्माण के लिए एक-दूसरे की मदद करना सबसे बड़ा मानव धर्म है।”
कार्यक्रम में भागलपुर के उप महापौर प्रोफेसर डॉ. सलाहुद्दीन अहसन, वरिष्ठ नेता सह शिक्षाविद डॉ. रतन कुमार मंडल, जदयू महानगर अध्यक्ष संजय शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश तिवारी और चेंबर के संस्थापक सदस्य संजय शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले चरण में 510 कंबल वितरित किए गए। इस अभियान को आगे बढ़ाने और अन्य क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश टंडन, मनोज बुदिया, सुमित अग्रवाल, नीरज मिश्रा, संतोष जाजोदिया, मिलन कुमार और विनीत बुदिया जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स और केंद्रीय रेलवे यात्री संघ की यह पहल न केवल ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत देने का प्रयास है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी सेवा के प्रति प्रेरित करती है।
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि यह अभियान केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में इसे और बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।