


नवगछिया : जाति सूचक गाली गलौज व मारपीट के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी सौरभ कुमार है. इस संबंध में छोटी परवत्ता के रामदेव दास ने 26 मार्च प्राथमिकी दर्ज करवाया था कि पुत्र सब्जी लेने हटिया जा रहे थे. इसी दौरान गांव के लोगों ने मारपीट किया. इस संबंध में परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अनुसंधान में आरोपित का नाम सामने आया. पुलिस ने आरोपित छोटी परवत्ता निवासी सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

