जातीय जनगणना को लेकर रंगरा प्रखंड के प्रखंड सभागार में पर्यवेक्षक और प्रगणक को मास्टर ट्रेनर के द्वारा बीते गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, रंगरा चौक, वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण की गणना जो 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में 3 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है।
प्रत्येक दिन अलग-अलग पंचायतों के पर्यवेक्षको और प्रगणको को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीते बुधवार को मुरली और रंगरा पंचायत के कुल 7 पर्यवेक्षकों और 20 प्रगणको को मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार सिंह और अलख कुमार झा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी पर्यवेक्षकों और प्रगणको को जातीय जनगणना से संबंधित बिजागा (BJAGA) ऐप को डाउनलोड करवाते हुए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया। साथ ही ऐप में जनगणना परिवार से संबंधित डाटा को एंट्री करने का तरीका भी बताया गया।