नारायणपुर : प्रखंड में जातीय जनगणना को लेकर शिल्प भवन में सभी प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों(शिक्षक हाई स्कूल,मिड्ल स्कूल) ,विकास मित्र, कचहरी सचिव का प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में सभी को विस्तार से जनगणना सम्बन्धी विभागीय निदेशों को बताया गया. जनगणना के न्यूनतम इकाई वार्ड होगा.प्रत्येक 700 सौ या लगभग 150-160 घरों पर एक प्रगणक प्रतिनियुक्त किये गए हैं.प्रत्येक 6 प्रगणक पर एक पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गए हैं. वार्ड को गणना ब्लॉक और उप गणना ब्लॉक में बांटा गया है.
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चार्ज पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने होंगे वहीं अंचल अधिकरी अजय सरकार सहायक चार्ज अधिकारी होंगे.जनगणना के कार्य फरवरी 2023 में समाप्त कर ली जानी है.अभी सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक को 13 सितंबर तक गणना और उप गणना ब्लॉक का नजरि नक्शा तैयार करने का निदेश दिया गया है. उसके बाद प्रत्येक घरों में नम्बरिंग देने और परिवार में मुखिया का नाम की सूची तैयार की जाएगी.जनगणना आर्थिक और जाति संबंधी विस्तृत व्योरे के साथ की जानी है.